जयपुर : घटने लगा पॉजिटिव मरीजों का ग्राफ, मिले 2338 संक्रमित, 37 लोगों की हुई मौत

By: Ankur Thu, 20 May 2021 09:56:39

जयपुर : घटने लगा पॉजिटिव मरीजों का ग्राफ, मिले 2338 संक्रमित, 37 लोगों की हुई मौत

संक्रमितो का आंकड़ा देखा जाए तो कोरोना का कहर कम होने लगा हैं। हांलाकि इन दिनों जांचों में भी कमी आई है। जयपुर में 2338 संक्रमित में से 37 की मौत दर्ज की गई है। बुधवार को 4169 मरीज अस्पताल से ठीक होकर गए हैं। जांचें भी रोजाना औसत 10 हजार से ज्यादा हो रही हैं। अब तक जयपुर में पॉजिटिव का आंकड़ा 1 लाख 73 हजार 589, डेथ 1650 और रिकवर होने वाले मरीजों की संख्या 1 लाख 39 हजार 707 हो गई है। झोटवाड़ा में सबसे ज्यादा 217 नए संक्रमित मिलना चिंता का विषय है। जबकि कोटपूतली में 104, सोडाला में 100, आमेर, गोविन्दगढ़ में 81-81 मिले है। डॉक्टरों का कहना है कि जहां भी ज्यादा केसेज मिल रहे है, वहां पर नियमों की सख्ती की पालना नहीं हो रही है।

राजधानी में जांचों का उतार-चढ़ाव

13 मई - 13154
14 मई - 11357
15 मई - 12937
16 मई - 10101
17 मई - 14069
18 मई - 10925
19 मई - 09461

राजस्थान में दूसरे दिन भी गिरा संक्रमितो के साथ मौतों का आंकड़ा, अबतक हुए एक करोड़ कोरोना टेस्ट

प्रदेश में कोरोना संक्रमण का असर कम होता नजर आ रहा हैं जहां लगातार दूसरे दिन संक्रमण के साथ मौतों का आंकड़ा भी गिरा हैं। इसी के साथ बीते दिन प्रदेश ने कोरोना टेस्ट में एक करोड़ के आंकड़े को भी पा लिया और ऐसा करने वाला राजस्थान देश में 13वां राज्य बन गया। बीते दिन 54,687 सैंपल जांचे गए, जिसमें से 9849 पॉजिटिव निकले और संक्रमण की दर कल की तुलना में चार फीसदी बढ़कर 15 फीसदी दर्ज की गई। हालांकि मई में ये लगातार दूसरा दिन है जब कोरोना केसों की संख्या 10 हजार से कम रही। आज रिकवर मरीजों की संख्या 16,039 रही। इसके कारण एक्टिव केस घटकर 1.53 लाख पर आ गए। राज्य में आज 139 लोगों की संक्रमण से मौत हो गई। इस तरह मई में अब तक 19 दिन के अंदर 2980 लोग इस बीमारी से मर चुके हैं। राज्य में बढ़ते कोरोना केसों के साथ अब ब्लैक फंगस के केस भी तेजी से सामने आ रहे हैं। इस बढ़ती बीमारी को देखते हुए राज्य सरकार ने इसे बुधवार को महामारी घोषित कर दिया।

ये भी पढ़े :

# राजस्थान में दूसरे दिन भी गिरा संक्रमितो के साथ मौतों का आंकड़ा, अबतक हुए एक करोड़ कोरोना टेस्ट

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com